Ticker

6/recent/ticker-posts

रेल कर्मियों ने किए तत्परता और समर्पण के कार्य

रेल कर्मियों ने किए तत्परता और समर्पण के कार्य

यात्री का खोया हुआ बैग व लैपटॉप लौटाया

नाबालिक बालिका को चाइल्ड लाइन को सौंपा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा के मार्गदर्शन व मंडल के अधिकारियों के दिशा निर्देश अंतर्गत अजमेर मंडल पर रेल कर्मियों द्वारा पूर्ण सतर्कता एवं समर्पण के साथ अपने रेल कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है। इसी का प्रमाण पेश करते हुए रेलवे स्टाफ द्वारा एक यात्री के खोए हुए लैपटॉप को उसे पुनः लौटाया गया । 

मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोनिका यादव के अनुसार गाड़ी संख्या 19031 योगा एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री श्री चिन्तन वैष्णव अपनी माताजी के साथ साबरमती स्थित निजी चिकित्सालय में रुटीन चैकअप/इलाज करवाकर ब्यावर लौट रहे थे। दोनों मां-बेटे पीछे के जनरल कोच में यात्रा कर रहे थे।ब्यावर स्टेशन पर उतरते समय जल्दबाजी में श्री वैष्णव अपना बैग गाड़ी में ही भूल गए। जब तक उन्हें स्मरण हुआ, तब तक गाड़ी ब्यावर स्टेशन से आगे निकल चुकी थी। इस स्थिति में उन्होंने रेलवे के अधिकृत वेंडर लोकेश कुमार सिंधी से संपर्क किया, जो उसी ट्रेन में मारवाड़ से ब्यावर तक सामान विक्रय कर रहे थे। वेंडर लोकेश कुमार ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन में कार्यरत टिकट निरीक्षक हरदेव सिंह चौहान को मोबाइल पर सूचना दी। सूचना मिलते ही चौहान ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित जनरल कोच में जाकर खोजबीन की। यात्री द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार बैग मिलने पर वीडियो कॉल के माध्यम से उसकी पुष्टि करवाई गई और बैग को सुरक्षित रख लिया गया। इस बैग में यात्री के अगले एक माह की आवश्यक दवाइयाँ, कीमती लैपटॉप तथा साबरमती से की गई खरीदारी का सामान रखा हुआ था। गाड़ी के अजमेर पहुंचने पर टिकट निरीक्षक हरदेव सिंह चौहान ने बैग को सुरक्षित रूप से यात्री के परम मित्र सोहन सिंह रावत को सुपुर्द किया, जो उस समय अजमेर स्टेशन पर 14311 बरेली-भुज एक्सप्रेस से ब्यावर जाने हेतु उपस्थित थे।

यात्री चिन्तन वैष्णव ने इस सराहनीय कार्य हेतु टिकट निरीक्षक हरदेव सिंह चौहान एवं रेलवे प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।


ऑपरेशन "नन्हे फरिश्ते" अंतर्गत रेल सुरक्षा बल अजमेर ने नाबालिक बालिका को चाइल्ड लाइन को सौंपा


रेल कर्मियों ने किए तत्परता और समर्पण के कार्य

मंडल सुरक्षा आयुक्त अजमेर अजमेर के निर्देशन में व निरीक्षक अजमेर के सुपरवीजन में विगत सोमवार को  दोपहर 1.20 बजे अजमेर स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 01 पर  महिला कांस्टेबल बिमला जाट, महिला कांस्टेबल पूजा यादव, को  एक नाबालिग  बालिका लावारिस  बैठी पाई गई।जिससे पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तथा मामला घर से निकलकर आने का प्रतीत होने पर बालिका को रेल सुरक्षा बल पोस्ट पर लेकर आए।

एएसआई राकेश कुमार द्वारा उक्त बालिका से सौहार्द पूर्ण माहौल में पूछने पर बालिका ने अपना नाम आसिफा उम्र 08 वर्ष, निवासी- वाराणसी उत्तरप्रदेश होना बताया। ए एस आई राकेश कुमार द्वारा इसकी सूचना चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 पर दर्ज कराई गई तथा  बालिका को चाय नाश्ता करवाकर स्टाफ की निगरानी में सुरक्षित स्थान पर रखा गया। 

चाईल्ड हेल्पलाइन अजमेर सेे श्री प्रेम नारायण सुपरवाइजर अजमेर रेल सुरक्षा बल पोस्ट  पर उपस्थित हुए तथा बालिका की काउन्सलिंग की गई। तत्पश्चात सही एवं स्वस्थ हालत में बालिका को उन्हें सुपुर्द किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ