अजमेर (अजमेर मुस्कान) । भारतीय जीवन बीमा निगम के 69वें स्थापना दिवस के अवसर पर मण्डल कार्यालय, अजमेर में 1 से 8 सितम्बर तक बीमा सप्ताह मनाया जाएगा। इसके अन्तर्गत आज निगम के ध्वज का ध्वजारोहण, निगम गीत, दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम रखा गया, निगम के वरिष्ठ कार्मिक देवी लाल परमार द्वारा सभी कार्मिकों को निगम के प्रति निष्ठा बनाए रखने की शपथ दिलवाई गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक पी.एन. मीना द्वारा अपने उद्बोधन में निगम की उपलब्धियों के बारे में चर्चा करते हुए आने वाले समय में चुनौतियों का सामना बखूबी से करने तथा ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने का आह्वान किया गया,उन्होंने बताया कि निगम अपनी कार्यशैली में समय के हिसाब से आवश्यक परिवर्तन कर, ग्राहकों की आवश्यकतानुसार नये प्लान लाकर जीवन बीमा क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता तथा अग्रता लगातार बनाए हुए है। ग्राहकों की बंद पड़ी पॉलिसी को पुन शुरू करवाने हेतु निगम द्वारा दिनांक 18 अगस्त से 17 अक्टूबर तक विशेष रिवाइवल अभियान चलाया हुआ है जिसके अंतर्गत ग्राहकों को शुल्क में छूट मिल रही है। निगम द्वारा हाल ही में केंद्रीय सरकार को लाभांश की राशि 7324.34 करोड़ का चैक प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर मीना द्वारा ग्राहकों के लिए एक विशेष सेवापटल का उद्घाटन भी किया गया तथा अखिल भारतीय एल.आई.सी. गेम्स में अजमेर मंडल का प्रतिनिधत्व करने वाले खिलाड़ियों तथा निगम के वरिष्ठ कार्मिकों का सम्मान किया गया। आज से मण्डल परिसर में कार्मिकों एवं उनके परिवारजनों के लिए योग शिविर की भी शुरुआत हुई जो पूरे सप्ताह के दौरान चलेगा। पौधारोपण के कार्यक्रम के साथ-साथ निगम की महिला कार्मिकों हेतु रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी आज किया गया। बीमा सप्ताह के दौरान कार्मिकों के लिए प्रत्येक दिन योग शिविर का आयोजन, स्वास्थ्य जांच शिविर, निबन्ध, स्लोगन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, सेवानिवृत कार्मिकों का सम्मान तथा निगम के पालिसीधारकों के लिए ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर खेमराज मीणा विपणन प्रबंधक, लक्ष्मण कोटाई तथा मंडल कार्यालय के सभी कार्मिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भानुमति कुंदनानी प्रबन्धक सी.आर.एम. द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ