सुबह 9.05 पर शुरू होगा कार्यक्रम
अजमेर। देश का 74 वां स्वतंत्रता दिवस कल 15 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा। अजमेर संभाग मुख्यालय पर संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषि मलिक झण्डारोहण करेंगी।
जिला प्रशासन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पटेल स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषि मलिक प्रातः 9.05 बजे झंडारोहण करेंगी। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण 9.10 बजे, मार्चपास्ट 9.20 बजे, महामहिम राज्यपाल महोदय का संदेश पठन अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन द्वारा 9.30 बजे, नगाडा वादन 9.50 बजे, सामूहिक नृत्य 10 बजे, आत्मरक्षा प्रदर्शन 10.10 बजे, व्यायाम 10.20 बजे तथा राष्ट्रगान 10.30 बजे होगा।
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगा स्वाधीनता दिवस समारोह
स्वाधीनता दिवस समारोह 2020 में कोरोना महामारी के परिप्रेक्ष्य में सोशल डिस्टेंशिंग की पालना सुनिश्चित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि सोशल डिस्टेंशिंग बनाए रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा योग्यता प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण संबंधी कार्य को स्थगित किया गया है। राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों एवं गाईडलाईन के अनुसार ही स्वाधीनता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ