Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर / सिंध स्मृति दिवस मनाया

जोधपुर I भारतीय सिंधू सभा जोधपुर महानगर इकाई द्वारा सिन्ध स्मृति दिवस का आयोजन किया गया जिलाध्यक्ष लक्ष्मीचंद किशनाणी ने बताया कि अखंड भारत भारतीय सिन्धू सभा का एक संकल्प है, जिसके तहत प्रतिवर्ष 14 अगस्त को सिन्ध स्मृति दिवस का आयोजन किया जाता है । प्रदेश कार्यकारणी सदस्य तीर्थ डोडवाणी ने बताया कि भारतीय सिंधू सभा द्वारा हमेशा से ही सिंधियत से जुड़े हुवे कार्यक्रमों को संचालित किया जाता रहा है इसी क्रम प्रदेश द्वारा सिन्धी भाषा दिवस पर प्रतियोगिता की गई जिसके विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए ।


प्रदेश मंत्री प्रदीप गेहाणी ने बताया कि अगले वर्ष 25 वी सिन्धू दर्शन यात्रा पर सिन्धु महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत भारतीय सिंधु सभा के कार्यकर्ताओं को संकल्पित किया गया है । कार्यक्रम में जिला सचिव दिलीप मूलचंदाणी ने बताया कि कौराना महामारी के चलते जोधपुर महानगर इकाई द्वारा संक्षिप्त कार्यक्रम कर सिन्ध को याद किया इस अवसर पर "सिंध में छा हुओ, अम्मा पई बुधाए" कविता का गान किया गया। महामंडलेश्वर साईं हंसराम द्वारा प्रसारित सिंन्धू चिन्ह चित्र का भी यहां पर वितरण किया गया I कार्यक्रम में नारायण खटवाणी, लक्ष्मण सोनी, महेश कानाणी, अशोक कुमार रोघा,रमेश झामनाणी, मनोज कुमार खिलाणी, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ