जोधपुर (अजमेर मुस्कान) I चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित झूलेलाल महल में देव झूलेलाल साहिब के 25वें गद्दीनशीन ब्रह्मलीन परम पूज्य ठकुर ओमलाल साईं की प्रथम पुण्यतिथि शुक्रवार 21अगस्त को श्रद्धा से मनाई गईं।
सिन्धी पंचायत के पदाधिकारियों राम तोलानी, नारायण पारवानी, चतुरदास शेरवानी, जुगल मनसुखानी, भरत पहलवानी, जय कृपलानी, हरचंद दरयानी, सुशील चेलानी, रवि आदि ने साईं की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की।
0 टिप्पणियाँ