Ticker

6/recent/ticker-posts

संत महात्माओं का जीवन समस्त जीवो के कल्याण हेतु होता है : साध्वी गीता ज्योति

माता ज्ञान ज्योति उदासीन आश्रम में प्रातः काल हुए सत्संग प्रवचन  

माता ज्ञान ज्योति उदासीन आश्रम अजमेर

अजमेर (Ajmer Muskan)। किशन गुरनानी मौहल्ला देहली गेट के बाहर स्थित माता ज्ञान ज्योति उदासीन आश्रम में वेदान्त प्रचार मंडल की संत साध्वी माता गीता ज्योति के वेदान्त पर और श्रीमद्वभागवद्वगीता पर आधारित सत्संग प्रवचनो में बुधवार को कहा कि संत महात्माओं का जीवन विश्व के प्रत्येक प्राणी के कल्याण हेतु होता है।

माता गीता ज्योति ने कहा कि मानव जीवन सृष्टि के समस्त जीवो में उत्तम योनि होन के कारण मानव को आवागमन से मुक्ति हेतु सत्संग में संतो के बताये मार्ग पर चलकर मोक्ष की प्राप्ति का अवसर मिलता है।इसलिए हम सबको चाहिये कि मानव जीवन का समय रहते लाभ हासिल कर लें। 

माता ज्ञान ज्योति उदासीन आश्रम के उपाध्यक्ष एवं पूज्य सिन्धी पंचायत के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर गुरू ग्रंथ साहिब में अरदास पाठ और सुखमणी साहिब के पाठ का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर ईशां, रीमती गंगा देवी, ज्योति मोरवानी, कन्हैयालाल गंगवानी, प्रहलाद, निशा देवी सहित अन्य ने गुरू की महिमा में भजन सुनाये। आरती एवं पल्लव प्रार्थना के पश्चात चंड उत्सव के एक दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ