Ticker

6/recent/ticker-posts

मित्तल हॉस्पिटल का 20 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

कैंसर हॉस्पिटल के रूप में शीघ्र ही देगा अजमेर को नई सौगात

मित्तल हॉस्पिटल का 20 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

मित्तल नर्सिंग कॉलेज के प्रांगण मित्तल परिवार ने गुरु परिवार व चिकित्सकों के साथ मिलकर काटा केक

मित्तल हॉस्पिटल का 20 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

श्रद्धेय गुरुवर हरप्रसाद मिश्रा 'उवैसी' की स्मरण स्मृति में संरक्षक मुन्नालाल मित्तल व विमला देवी मित्तल ने दीप प्रज्वलन कर की पुष्पांजलि


अजमेर (अजमेर मुस्कान)।  मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर का 20 वां स्थापना दिवस मंगलवार 4 नवम्बर को हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धेय गुरुवर हजरत हरप्रसाद जी मिश्रा उवैसी की छवि के समक्ष मित्तल ग्रुप के संरक्षक मुन्नालाल जी मित्तल एवं श्रीमती विमला मित्तल द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया और गुरु परिवार, चिकित्सक, अधिकारी, नर्सिंग कर्मचारी, हाउसकीपिंग कर्मचारियों व शुभचिंतकों के साक्षी केक काटा गया।

इस अवसर पर निदेशक मण्डल के अनिल मित्तल, सुनील मित्तल, डॉ  दिलीप मित्तल, मनोज मित्तल, सार्थक मित्तल, डॉ चक्रपाणि मित्तल, हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस के जैन, वाइस प्रेसिडेंट सीए डॉ श्याम सोमानी, डीजीएम विजय रांका, एजीएम शाजी टी आर ने हॉस्पिटल प्रबंधन की तरफ से अपने संबोधन में वर्चुअल और साक्षात विश्वास व्यक्त किया कि पीड़ित मानव को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं देते हुए चिकित्सकीय नैतिकता, ईमानदारी, पारदर्शिता, समर्पण और टीम भावना को बनाए रखने के प्रति दृढ़ संकल्पित रहे हैं और आगे भी रहेंगे।

प्रबंधन ने घोषणा की कि 21 वें वर्ष में मित्तल हॉस्पिटल अजमेर में कैंसर हॉस्पिटल के रूप में एक नई सौगात अजमेरवासियों को देने वाला है। प्रबंधन ने कहा कि हॉस्पिटल की सेवाओं में निरंतर गुणवत्ता में सुधार के प्रयास जारी रहेगें और संभाग के लोगों को आधुनिक चिकित्सा सेवाएं एक ही छत के नीचे अजमेर में ही उपलब्ध होती रहेंगी। उन्हें अजमेर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

समारोह के दौरान मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से जुड़े रहकर दस और बीस साल पूरे करने वाले चिकित्सकों, अधिकारियों, नर्सिंग व हाउसकीपिंग कर्मचारियों को निदेशक सुनील मित्तल ने सम्मानित किया।

समारोह मित्तल नर्सिंग कॉलेज प्रांगण में देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान हॉस्पिटल के चिकित्सकों सहित नर्सिंग, फार्मेसी, हाउसकीपिंग, फ्रंट ऑफिस और प्रशासनिक विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने नृत्य एवं गायन की बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं जिसमें बॉलीवुड, सेमी क्लासिकल राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती लोक संस्कृति एवं परंपराओं को प्रदर्शित करते सामूहिक व एकल, युगल नृत्यों की प्रस्तुतियां दीं और सहभोज का आनंद लिया।

निदेशक मंडल ने मित्तल हॉस्पिटल के प्रति जनता के सतत विश्वास के साथ 21वें वर्ष में प्रवेश पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ