अजमेर (अजमेर मुस्कान) । भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला विश्व कप 2025 का खिताब जीत कर देश का गौरव बढ़ाया। उनके आत्मविश्वास, जुनून, साहस एवं उत्कृष्टता से जीत हासिल हुई, जो महिलाओं के लिए प्रेरणा बनेगी । उक्त उद्गार महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने लायंस भवन में आयोजित शी शक्ति के कार्यक्रम में कहे । उल्लेखनीय है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे विश्व कप 2025 में अपनी जीत पर देश का मान बढ़ा कर इतिहास रच दिया था । साथ ही महिलाओं को गौरान्वित किया है कि वे किसी से कम नहीं है ।
शी शक्ति की अजमेर टीम इंद्रा जैन, शारदा टंडन, योगिता शर्मा , किरण जैन ने महिला टीम को बधाई प्रेषित की । इस अवसर पर राज शर्मा, शकुंतला जैन, सुषमा शर्मा, वैजयंती टांक, सरोज तापड़िया, मधु माथुर, मोहिनी इसरानी , बीना छतवानी, ऊषा बंसल, कृष्णा गर्ग सहित अन्य मौजूद थे । सभी ने जीत का निशान विक्ट्री बना कर हर्ष व्यक्त किया ।

0 टिप्पणियाँ