अजमेर (अजमेर मुस्कान)। गुरु नानक देव की जयंती के पावन अवसर पर नवपंख संस्था द्वारा बुधवार को कई स्थान ब्यावर रोड कच्ची बस्ती, माखुपुरा बाइ पास के पास स्थित कच्ची बस्ती, स्थानो पर जरूरतमंद बच्चों के बीच भोजन वितरण किया। बच्चे इस अवसर पर खुश थे उन्होंने नृत्य व गायन जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग भी लिया। इस आयोजन मे संस्था के सदस्यों ने बच्चों को स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन वितरित किया और गुरु नानक जी के उपदेशों - सेवा, समानता और करुणा के महत्व पर प्रकाश डाला।
बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक गुरु नानक जयंती मनाई भजन-कीर्तन में भाग लिया, स्वादिष्ट लंगर का स्वाद लिया साथ ही गुरु नानक के जीवन से प्रेरक प्रसंग सुनाए गए। पूरे आयोजन में आनंद और सौहार्द का वातावरण रहा।
संस्था के सदस्यों ने बताया कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य समाज में सेवा और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा,“गुरु नानक देव जी ने हमें निःस्वार्थ सेवा का मार्ग दिखाया है।
उनकी शिक्षाएं आज भी मानवता के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उसी प्रेरणा से हम जरूरतमंद बच्चों तक मदद पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम का समापन बच्चों को मिठाइयाँ बाँटकर और गुरु नानक जी के आशीर्वाद की कामना के साथ किया गया।
संस्था के सहायक सदस्य के रूप मे इंदु देवी, मनिंदर कौर, मयंक चावला, नितिन उप्पल, विजय कुमार, अविनाश दुआ, प्रितपाल सिंह दुआ, गुरुवंश, जया शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ