Ticker

6/recent/ticker-posts

धूमधाम से मनाया तीन दिवसीय श्री गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व

धूमधाम से मनाया तीन दिवसीय श्री गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब स्वामी होतूराम साहिब दरबार मे सोमवार से चल रहा श्री गुरु नानक देव जी का तीन दिवसीय प्रकाश पर्व बुधवार को अखण्ड पाठ साहिब का भोग साहिब, शब्द कीर्तन, आरती,अरदास व आम भंडारे के साथ संपन्न हुआ। 

धूमधाम से मनाया तीन दिवसीय श्री गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व

दरबार के मुख्य सेवादार भाई फतनदास ने बताया की सोमवार सुबह अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ, आरती व अरदास कर तीन दिवसीय प्रकाश पर्व का आरम्भ हुआ था। मंगलवार सुबह श्री सुखमणी साहिब का पाठ, आसादीवार, शब्द कीर्तन, अरदास व आरती की गईं। आज कार्तिक माह की पूर्णिमा के दिन सुबह सवेरे श्री सुखमणी साहिब पाठ, आसादिवार के बाद सुबह 8:30 बजे श्री सत्यनारायण देव जी की कथा की गईं जिसमे सैकड़ो श्रदालुओं ने भाग लिया। सत्यनारायण देव कथा के बाद श्री अखण्ड पाठ साहिब का भोग, शब्द कीर्तन, आरती व अरदास के साथ तीन दिवसीय प्रकाश पर्व का समापन हुआ। नानक गजवानी ने कहा की कार्तिक माह की पूर्णिमा व श्री गुरु नानक देव जी के तीन दिवसीय प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर आम भंडारा ( लंगर ) दोपहर 12:00 बजे से आरम्भ किया गया । जिसमे सैकड़ो श्रदालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ