अजमेर (अजमेर मुस्कान)। हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार में स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के परिसर में लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा पौधारोपण किया गया ।
डिस्ट्रिक चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर 7- 8 फीट के नीम एवं गुलमोहर के पौधे लगाए गए । इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर कालूराम ने कहा कि प्रकृति के संतुलन के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है । अन्यथा हम कंक्रीट के जाल में सिमट जाएंगे ।जोधपुर से आए पर्यावरणविद् डॉ श्यामलाल हर्ष ने हरियाली को मानव जीवन के लिए स्वस्थ्य जीवन के लिए कारगर उपाय बताया । पौधारोपण कार्यक्रम मे वन विभाग से सेवानिवृत जे पी भाटी, मुरलीधरन, आभा गांधी, प्रकाश खन्ना सहित संस्थान के प्रशिक्षणार्थी एवं स्टाफ मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ