Ticker

6/recent/ticker-posts

बाल आयोग आपके द्वार कार्यक्रम 31 एवं एक अप्रैल को


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा 31 मार्च एवं एक अप्रैल को बाल आयोग आपके द्वार अभियान के अंतर्गत जिले में कार्यक्रम आयोजित होंगे।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि बालकों की समस्याओं को जानने तथा उनका मौके पर निस्तारण करने के लिए राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बाल आयोग आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत 31 मार्च एवं एक अप्रैल को जिला स्तरीय तथा नसीराबाद एवं पुष्कर में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोग के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 31 मार्च को नसीराबाद में विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर बालिकाओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श के संबंध में लघु छाया चित्र का भी प्रदर्शन होगा। इस दिन शिशु गृहों, सम्प्रेषण गृहों, बालिका गृहों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का निरीक्षण भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार एक अप्रैल को पुष्कर में नशा उन्मूलन के संबंध में डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। यहीं पर बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ