Ticker

6/recent/ticker-posts

महाकुम्भ मेला 2021 : हरिद्वार का कुम्भ मेला एक से 30 अप्रैल तक

कोरोना प्रोटोकॉल का रखा जाएगा पूर्ण ध्यान

 जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
हरिद्वार में आयोजित हो रहे महाकुम्भ मेले 2021 का आयोजन इस वर्ष एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक किया जाएगा।

जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि हरिद्वार उत्तराखण्ड में आयोजित हो रहे महाकुम्भ मेले 2021 की अवधि को सीमित किया गया है। इस संबंध में उत्तराखण्ड शासन के मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश तथा राजस्थान सरकार के शासन सचिव एन.एल. मीना ने निर्देश जारी किए है। अब मेले की आयोजन अवधि एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक निर्धारित की गई है। मेला अवधि के दौरान कोविड गाइडलाइन की पूर्णतः पालना स्थानीय प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार बीमार, 65 वर्ष से अधिक एवं 10 वर्ष से कम आयु वर्ग के संवेदनशील तथा दुर्बल व्यक्तियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना के अनुसार भीड़ में जाने से बचना चाहिए। कुम्भ मेले में श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग व अन्य आवश्यक जांचे भी की जाएगी। कुम्भ मेले के लिए अतिरिक्त अथवा विशेष बस सेवाएं मेलाधिकारी कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार की सहमति से ही संचालित की जा सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ