अजमेर (AJMER MUSKAN)। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 फॉयसागर रोड अजमेर में नवीन प्रवेश के लिए सूचना जारी की गई है।
विद्यालय के प्राचार्य जी.एस. मेहता ने बताया कि कक्षा प्रथम में नवीन प्रवेश के लिए ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण गुरुवार एक अप्रैल को प्रातः 10 बजे से आरम्भ होगा। पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 19 अप्रैल सायं 7 बजे तक है। कक्षा 2 एवं उससे ऊपर की कक्षाओं में वर्तमान में कोई रिक्त स्थान उपलब्ध नहीं है। इस कारण इन कक्षाओं में वर्तमान में कोई पंजीकरण नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कक्षा प्रथम में नवीन प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण केंद्रीय विद्यालय संगठन की अधिकृत वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर उपलब्ध है। साथ ही अभिभावक गूगल प्ले स्टोर से केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा अधिकृत एंड्राइड ऎप डाउनलोड करके भी पंजीकरण कर सकते हैं। इसका यूआरएल kvsonlineadmission.kvs.gov.in/apps/ है। इसमें चाही गई जानकारी भरकर ऑनलाइन सबमिट कर दें। कक्षा प्रथम में प्रवेश के लिए विस्तृत जानकारी के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की अधिकृत वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in पर वर्ष 2021-22 की नवीन प्रवेश के लिए जारी प्रवेश दिशानिर्देश का अवलोकन किया जा सकता है। पंजीकरण फॉर्म को भरने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि उसमें जानकारी सही एवं सत्य है। विशेष तौर पर आवेदन की श्रेणी, आवेदक के निवास की विद्यालय से दूरी एवं शिक्षा के अधिकार नियम के अंतर्गत नियमानुसार आवेदक संबंधित श्रेणी में है या नहीं। प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में विद्यालय से व्यक्तिगत सम्पर्क की आवश्यकता नहीं है।
0 टिप्पणियाँ