अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा उसरी गेट ठठेरा चौक स्थित श्री राम स्कूल मे अध्यनरत 50 जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु वुलन स्वेटर वितरित किये गए।
संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने बताया कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए क्लब द्वारा स्वेटर वितरित किये जा रहे है । इसी क्रम में आज श्रीराम स्कूल में स्वेटर प्रदान किये गए । इस सेवा कार्य मे क्लब अध्यक्ष लायन अनिल उपाध्याय लायन आशा शेखावत, लायन चंद्रकांत पटेल, लायन आभा झा, लायन अजय अग्रवाल,लायन नवरतन सोनी, लायन विजय त्रिवेदी, लायन चेतना उपाध्याय का आर्थिक सहयोग रहा ।
इस अवसर पर सेवा पर लायन वी के पाठक, लायन प्रदीप बंसल, लायन रियाज अहमद मंसूरी, लायन अशोक शर्मा, लायन आर के शर्मा, लायन अमितप्रभा शुक्ला , शाला स्टाफ सहित अन्य उपस्थित थे। अंत मे शाला प्रभारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ