Ticker

6/recent/ticker-posts

किशोर कुमार की पुण्य तिथि पर संगीत कार्यक्रम 13 अक्टूबर को

किशोर कुमार की पुण्य तिथि पर संगीत कार्यक्रम 13 अक्टूबर को

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
कला एवं संगीत को समर्पित संस्था गाता रहे मेरा दिल के द्वारा 13 अक्टूबर को शाम 4:30 बजे से स्व. किशोर कुमार की 38 वीं पुण्यतिथि पर वैशालीनगर स्थित अर्बन हाट बाजार मसाला चौक में संस्था अध्यक्ष अरविंद शुक्ला की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । 

प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि भारत के प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार की पुण्य तिथि पर उनका स्मरण करने के लिए स्थानीय गायक कलाकारों द्वारा बेकरार दिल तू गाए जा संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । जिसमें अजमेर के 30 से अधिक कलाकार किशोरकुमार के गाने प्रस्तुत कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे । 

सचिव किशनगोपाल पराशर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हनुमानदयाल बंसल, दौलतसिंह खंगारोत, विशिष्ट अतिथि अनिल गोयल बाड़मेरी , डॉ विष्णु चौधरी, महेश सांखला होंगे । राजेंद्र सोनी, हेमसिंह, महेंद्र जैन अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ