Ticker

6/recent/ticker-posts

द्वितीय श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह के समाज व संस्थाओं की बैठक-15 अक्टूबर को

द्वितीय श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह के समाज व संस्थाओं की बैठक-15 अक्टूबर को

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
द्वितीय श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह आयोजन स्वामी हिरदाराम साहिब की प्रेरणा से सांई बाबा मंदिर अजमेर, ताराचंद हुंदलदास खानचंदानी सेवा संस्था (श्री अमरापुर सेवा घर) सिंधी समाज महासमिति सिन्धी लेडिज क्लब व मास्टर वासुदेव मंघानी सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 30 दिसम्बर 2025 को सांई बाबा मन्दिर गार्डन, अजय नगर, अजमेर में 11 कन्याओं का कन्यादान भामाशाहों के सहयोग से आयोजित होगा। जिसमें से 9 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है


संस्था अध्यक्ष व संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि महेश तेजवानी की अध्यक्षता में बैठक बुधवार 15 अक्टूबर 2025 सायं 4 बजे रसोई बैक्वेट हॉल, स्वामी कॉम्पलेक्स, कचहरी रोड पर सिन्धी समाज के भामाशाहों, पंचायतें, क्षेत्रीय संस्थाएं, समाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के अमूल्य सुझाव, कमिटियां बनाने के संदर्भ में साथ मिलकर आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी ।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ