Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री पुष्कर मेला 2025 : जिला कलक्टर लोक बन्धु ने ली तैयारियों की समीक्षा बैठक

श्री पुष्कर मेला 2025 : जिला कलक्टर लोक बन्धु ने ली तैयारियों की समीक्षा बैठक

सुरक्षा एवं स्वच्छता को सर्वाेच्च प्राथमिकता देवे : लोकबंधु

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। श्री पुष्कर मेला 2025 की तैयारियों को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मेला क्षेत्र की सुरक्षा, स्वच्छता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा पशु प्रतियोगिताओं की तैयारियों की समीक्षा की गई।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि पुष्कर मेले की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन के महत्व को देखते हुए समस्त विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाएँ।

उन्होंने निर्देश दिए कि मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने आने वाले दर्शकों के लिए बैठने एवं आगमन के समुचित बंदोबस्त किए जाएँ। जन समूह को देखते हुए अतिरिक्त व्यवस्थाएँ भी रखी जाएँ। इससे किसी प्रकार की असुविधा एवं अव्यवस्था उत्पन्न नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि सरोवर में जल स्तर अधिक होने के कारण सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतज़ाम किए जाएँ। घाटों पर रस्से, सुरक्षा उपकरण, गोताखोरों, सिविल डिफेंस एवं एसडीआरएफ कार्मिकों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। रात्रि के समय विशेष सतर्कता रखी जाए तथा पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम का संचालन सुचारू रूप से किया जाए।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि एंट्री प्लाजा एवं मेले क्षेत्र का सौन्दर्यकरण, साज-सज्जा एवं साफ-सफाई के कार्य समय पर पूर्ण किए जाएँ। वीआईपी मूवमेंट के दौरान सुगम आवागमन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ की जाएँ। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में लगाए गए कैमरे पूर्ण रूप से संचालित रहें तथा पुलिस जाब्ते को नियमित रूप से ब्रीफ किया जाए। सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता है, किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना नहीं रहनी चाहिए।

उन्होंने पशु प्रतियोगिताओं की तैयारियों की भी समीक्षा की और कहा कि सभी अश्व प्रतियोगिताएँ नए मेला मैदान में आयोजित की जाएँगी। पशुपालकों को समय पर सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाए। इससे अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर  गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं ज्योति ककवानी पुष्कर उपखण्ड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार एवं रामचंद्र, पशुपालन विभाग के सयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ