बड़कालेश्वर मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा
सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तहत 25 दिसंबर को सुबह 8:15 बजे सागरविहार कॉलोनी स्थित बड़कालेश्वर मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी ।
प्रवक्ता आभा गांधी ने बताया कि वैशालीनगर स्थित सर्वधर्म मंदिर परिसर में 25 से 31 दिसंबर तक होने वाली भागवत कथा में आचार्य आमोद कृष्णशरण दाधीच द्वारा कथा वाचन किया जाएगा । आयोजक रमेशचंद अग्रवाल, विनोद एवं सुभाष ने बताया कि कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1.15 से सांय 4.15 बजे तक रहेगा । 25 को आत्मदेव गोकर्ण कथा, 26 को शुकदेव परीक्षित मिलन, 27 को जड़मरत कथा, प्रहलाद चरित्र, 28 को गजेंद्र मोक्ष, कृष्ण जन्मोत्सव, 29 को कृष्ण बाल लीला चरित्र, 30 को रासलीला, रुक्मिणी विवाह, 31 को सुदामा चरित्र की कथा सुनाई जाएगी । पुष्पा अगवाल ने बताया कि इस अवसर पर प्रतिदिन विभिन्न झांकियां भी सजाई जाएगी । 1 जनवरी,26 को प्रातः 8.15 बजे हवन। तुलसी सहस्त्रपाठ, गीता का मूलपाठ एवं लड्डू गोपाल का अभिषेक किया जाएगा ।

0 टिप्पणियाँ