एच.के. एच विद्यालय में 21वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आज
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। एच. के. एच विद्यालय में 21वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार 23 दिसंबर को शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त व चैयरमेन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर शक्ति सिंह राठौड़ तथा विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त निबंधक, रेवेन्यू बोर्ड, अजमेर हेमंत स्वरूप माथुर होंगे।
समारोह में 2024-25 में समस्त कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही सत्र भर में अन्तर राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, जिला स्तरीय, अंतर विद्यालय एवं विद्यालय स्तर पर संपन्न हुई साहित्यिक व सांस्कृतिक, खेलकूद, स्काउट एवं गाइड, विज्ञान एवं समाज सेवी गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। विद्यालय में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
समारोह का मुख्य आकर्षण पूर्व-प्राथमिक और प्राथमिक स्तर के बच्चों द्वारा प्रस्तुत “फेस्टिवल डांस“ तथा माध्यमिक स्तर के बच्चों द्वारा प्रस्तुत “रामायण’’, द पाथ ऑफ राइटियसनेस“ रहेगा जिसका उद्देश्य भारतीय संस्कृति से अवगत कराते हुए मानवीय मूल्यों - शांति, सहयोग, सौहार्द का विकास करना है, जिसकी वर्तमान समय में महत्ती आवश्यकता है।

0 टिप्पणियाँ