लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से शिष्टाचार भेंट
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला का गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति भारत की ओर से संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष समाजसेवी श्याम सुन्दर मंत्री द्वारा उनके दिल्ली आवास पर माला, पुष्पगुच्छ, दुपट्टा, स्मृति स्वरूप भारतीय ध्वज तिरंगा के साथ अभिनंदन किया ।
समिति की अजमेर जिला अध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि इस अवसर पर ओम बिरला को समिति के बारे मे जानकारी देते हुए बताया गया कि ब्रह्मलीन स्वामी रामसुखदास महाराज की प्रेरणा से भ्रूण हत्या रोकथाम एवं भारतीय संस्कृति के उन्नयन हेतु निर्मित यह संस्था है । संस्कार जागरण अभियान, सामाजिक सरोकारों एवं जनकल्याणकारी कार्यों के बारे में विस्तार से बताया । गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति द्वारा भारतीय संस्कृति की पुनर्स्थापना में सहयोग हेतु आयोजित किए जा रहे मातृशक्ति सम्मेलन के एक आयोजन में आने के लिए निमंत्रण दिया जिस पर बिड़ला ने कहा कि कार्यक्रम दिल्ली या जयपुर में करेंगे उस कार्यक्रम में आने का प्रयास करूंगा । तीन दिवसीय अयोध्या प्रवास पर अयोध्या के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए प्रशंसा की।

0 टिप्पणियाँ