विभागीय समन्वय बैठक आयोजित
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्रामीण एवं शहरी समस्या समाधान शिविरों एवं संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित ग्रामीण एवं शहरी समस्या समाधान शिविरों में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने, सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित प्रशासन गांवों की ओर शिविर में भी संपर्क एवं सीपीग्राम पोर्टल पर प्राप्त परिवादों का निस्तारण करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने संपर्क पोर्टल, सीपी ग्राम पोर्टल और मुख्यमंत्री जनसुनवाई प्रकोष्ठ पर लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की । अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि 30 दिन से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग औसत निस्तारण अवधि को राज्य के औसत से कम करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि शिकायतों के समाधान के पश्चात मिलने वाले फीडबैक के आधार पर संतुष्टि प्रतिशत को बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाए। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय और उच्च स्तर पर लंबित प्रकरणों का शीघ्र एवं तथ्यपरक उत्तर भिजवाया जाए।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, लोक सेवाओं की सहायक निदेशक विनीता स्वामी, नगर निगम की उपायुक्त कीर्ति कुमावत सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ