गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित
राष्ट्रीय पर्व का गौरवपूर्ण हो आयोजन जिला कलक्टर
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में मंगलवार को गणतंत्र दिवस के आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। इसमें राष्ट्रीय पर्व का आयोजन गरिमामय, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने के लिए विभागवार विस्तृत निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण किया जाना प्रस्तावित है । उन्होंने ध्वजारोहण,सामूहिक परेड, बैंड प्रदर्शन एवं पूर्वाभ्यास के संबंध में पुलिस लाइन मैदान पर आयोजित होने वाली संयुक्त परेड के लिए टुकड़ियों एवं बैंड चयन के लिए आरआई पुलिस लाइन को निर्देशित किया। इसमें राजस्थान पुलिस, सीआरपीएफ, होमगार्ड्स, एनसीसी, स्काउट-गाइड तथा विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ भाग लेंगे।
जिला कलक्टर ने पुलिस लाइन मैदान में समारोह के दौरान सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, सामूहिक नृत्य एवं देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नगर निगम के उपायुक्त, पर्यटन विभाग के उप निदेशक तथा जिला शिक्षा अधिकारियों की समिति गठित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या को जवाहर रंगमंच पर देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए उपायुक्त नगर निगम की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने एवं भव्य आयोजन के निर्देश दिए। उन्होंने समारोह स्थल पर पार्किंग एवं कानून व्यवस्था के लिए गृह विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर द्वारा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के संबंध में निर्देश दिए गए कि संबंधित विभाग प्रस्ताव तैयार कर अनुमोदन के लिए निर्धारित समय में प्रस्तुत करें। इसमें प्रशस्ति पत्र वितरण के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
उन्होंने मुख्य अतिथि के लिए खुली जीप के लिए आरआई पुलिस लाइन, समारोह स्थल पर आवश्यक बैरिकेडिंग के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग, लाल मिट्टी बिछाने, जनरेटर, साफ-सफाई, साज-सज्जा, गमले, कालीन, टेंट, माइक, लाउडस्पीकर, मोबाइल टॉयलेट, फायर ब्रिगेड तथा पेयजल के लिए नगर निगम, एम्बुलेंस एवं चिकित्सा दल के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक को निर्देशित किया। उन्होंने समारोह में विभागवार सुंदर झांकियों के आयोजन तथा कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय गान के आयोजन के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी एवं नरेंद्र कुमार मीणा, उपखंड अधिकारी गरिमा नरूला सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ