सांसद खेल महोत्सव 2025 : जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का हुआ भव्य शुभारंभ
25 दिसम्बर तक पटेल स्टेडियम व चन्द्रवरदाई नगर खेल मैदान में होंगे विविध खेल आयोजन
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सांसद खेल महोत्सव राष्ट्रीय कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत अजमेर संसदीय क्षेत्र में मंगलवार को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ किया गया। जिले के प्रमुख खेल स्थलों पटेल स्टेडियम एवं चन्द्रवरदाई नगर खेल मैदान में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 25 दिसम्बर तक आयोजित की जाएंगी। इनका समापन समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन के साथ सम्पन्न होगा। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत कुल 16 विभिन्न खेल विधाओं में 2500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इससे यह आयोजन जिले के सबसे बड़े खेल आयोजनों में शामिल हो गया है।
जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा एवं युवा नेता सुभाष चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर श्री भडाणा ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का एक सशक्त मंच है। यह आयोजन केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं में अनुशासन, टीम भावना, सामाजिक एकता एवं राष्ट्र निर्माण की भावना को मजबूत करने का माध्यम है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह महोत्सव राजस्थान को भविष्य के उत्कृष्ट खिलाड़ी और चौंपियन प्रदान करेगा।
भड़ाना ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार खेलों के प्रोत्साहन एवं युवा कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राज्य सरकार की खेल नीतियों और योजनाओं का सकारात्मक प्रभाव अब जमीनी स्तर पर दिखाई देने लगा है। इससे युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने के अधिक अवसर मिल रहे हैं।
भाजपा नेता सुभाष चौधरी ने शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खेलों के प्रति विशेष लगाव और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की दूरदर्शी नीति आज जमीनी स्तर पर परिणाम दे रही है। सांसद खेल महोत्सव वंचित एवं ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है, जहां से खिलाड़ी जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर देश का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना, अनुशासन और पूरे जोश के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने का आह्वान किया।
शुभारंभ अवसर पर सुभाष चौधरी ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया तथा कुछ खेलों में स्वयं भाग लेकर खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि ऎसे आयोजनों से युवाओं को सकारात्मक दिशा मिलती है और समाज में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं खेल संस्कृति को मजबूती मिलती है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रामप्रकाश के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम की सराहनीय भूमिका रही।
इस अवसर पर नगर निगम उप महापौर नीरज जैन, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, सांसद खेल महोत्सव के संयोजक देवेंद्र सिंह शेखावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर वंदना खोरवाल, शिक्षा विभाग की अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ममता धाकड़, उप जिला शिक्षा अधिकारी स्वराज सिंह शेखावत, विक्रम सिंह, वेदप्रकाश दाधीच, अमित अग्रवाल, हेमंत हरनावा, जुमन मंसूरी, सूर्यप्रकाश सिंह चौधरी, पंकज पहाड़िया, माधो सिंह राजावत, प्रेम साहू, बलवीर चौधरी, अतुल सामरिया, शानू साहू, प्रदीप चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, भाजपा कार्यकर्ता, अधिकारीगण, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ