Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी लेडिज क्लब का कार्यक्रम हर्षाेल्लास,उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा के साथ संपन्न

सिंधी लेडिज क्लब का कार्यक्रम हर्षाेल्लास,उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा के साथ संपन्न

सिंधी लेडिज क्लब का कार्यक्रम हर्षाेल्लास,उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा के साथ संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सिंधी लेडिज क्लब, की ओर से 11 जनवरी 2026 को एक भव्य एवं मनोरंजक क्लब नाइट कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहर के प्रतिष्ठित जीरो डिग्री क्लार्क रेस्टोरेंट में शाम 4 बजे से आयोजित हुआ, जिसमें क्लब के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत शाम 5 बजे स्टार्टर सेशन के साथ हुई, जो 6ः30 बजे तक चला। इस दौरान मेहमानों के लिए 4 प्रकार के स्वादिष्ट स्टार्टर और 4 मॉकटेल परोसे गए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रात 8 बजे शुरू हुआ मुख्य भोज रहा, जिसमें छोले-कुलचे, मंचूरियन राइस, हक्का नूडल्स सहित विभिन्न व्यंजन और मिठाइयाँ शामिल रहीं।

रात 8 बजे केक कटिंग सेरेमनी आयोजित की गई, जिसके बाद रेस्टोरेंट एरिया में डिनर सर्व किया गया। सदस्यों को अपनी सुविधा अनुसार भोजन करने या कार्यक्रम का आनंद लेने की पूरी स्वतंत्रता दी गई। कार्यक्रम में ऋतु, जया सहित अन्य सदस्यों द्वारा शानदार प्रस्तुतियाँ दी गईं।

जया आसवानी, ऋतु मोतीरामानी और  बाकी होस्ट ने मिलकर जबरदस्त परफॉमेंस दी। लोगो को आश्चर्य में डाल दिया ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वो बॉम्बे की किसी बड़े क्लब प्रोग्राम ने बैठे हुए हो।

सभी प्रतिभागियों ने डांस, म्यूजिक और मनोरंजन के साथ कार्यक्रम को यादगार बना दिया। आयोजन का उद्देश्य सभी सदस्यों को एक मंच पर जोड़ना और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देना रहा, जिसमें क्लब पूरी तरह सफल रहा।

ड्रेस कोड के तहत होस्ट टीम ने सिल्वर-गोल्ड थीम की ड्रेस पहनकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, वहीं अन्य सदस्यों ने ैस्ब् क्लब नाइट थीम के अनुसार अपनी पसंद की पोशाक पहनी। सभी सदस्यों का स्वागत मास्क रूपी वेलकम गिफ्ट देकर किया गया।

होस्ट टीम में हेमा भूरानी, वर्षा नारवानी, ललिता ईदनानी, कोमल लालवानी, रितिका थदानी, ऋतु मोतीरामानी, जया आसवानी, सुनीता भगतांनी, देवकी भगतनी, पूजा चेतवानी, गंगा खत्री, नेहा जयसिंघानी, ममता देवजानी आदि सदस्याएं शामिल थी। जिन्होंने पूरे कार्यक्रम की बागडोर संभाली।

कार्यक्रम के अंत में क्लब की आगामी गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। फरवरी माह के अंत में एक आउटिंग कार्यक्रम तथा वार्षिक आयोजन की तैयारियाँ शुरू करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि चेटीचंड के बाद आने वाले पहले शनिवार, 21 मार्च 2026 को अगला वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अप्रैल 2026 से क्लब के न्यू ईयर सेलिब्रेशन की भी औपचारिक शुरुआत की जाएगी।

कार्यक्रम का समापन हर्षाेल्लास, उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा के साथ हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ