मकर संक्रांति पर किया सेवा निधि संग्रह
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी मकर संक्रांति पर्व पर सेवा निधी संग्रह किया गया। इस राशि का उपयोग देश में शोषित एवं पीड़ित, वनवासी, निर्धन समाज तथा तात्कालिक आपदाओं से घिरे समाज को राहत देने एवं अकालग्रस्त क्षेत्रों में गोवंश संरक्षण तथा आपदा कार्यो में सहयोग के लिए किया जाएगा।
जयकिशन पारवानी ने बताया कि हर वर्ष की भांति मकर संक्राति के अवसर पर सेवानिधि संग्रह स्वयं सेवकों की टोलियों के माध्यम से नगर के प्रमुख बाजारों एवं मोहल्लों में धन संग्रह किया गया।
कुमार लालवानी ने बताया राशि का उपयोग अकालग्रस्त जिले में संघ की प्रेरणा से चलाए जाने वाले गौ सेवा शिविर एवं नंदी शालाओं में किया जाएगा।
सेवा कार्य में गौरव भाटी, तुलसी लालवानी, भोजराज जोशी, रमेश सोनी, योगेश शर्मा आदि राष्ट्र स्वयंसेवक संघ स्वयंसेवकों ने सेवाएं दी।

0 टिप्पणियाँ