उठावना / पगड़ियूँ
अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है की मेरे पूजनीय पिताजी श्री वासदेव माटा पुत्र स्वर्गीय श्री गुलाब राय का स्वर्गवास दिनांक 22.05.2025 को हो गया है। जिनका उठावना दिनांक 24.05.2025 शनिवार को शाम 6:00 से 6:30 बजे तक हनी गार्डन फॉयसागर रोड अजमेर में रखा गया है।
शोकाकुल :- संगीता (पत्नी), जितेंद्र- इशिका (पुत्र-पुत्रवधु), हिमांशी-दिनेश छतवानी (पुत्री-दामाद), स्व. रमेश-मीना, ईश्वर-मधु, विनोद-पूजा, नरेंद्र-दीक्षा, स्व. गोपाल (भाई-भाभी), सुनीता-रमेशलाल तोलानी, भावना-महेश तोतलानी, विनीता-गिरीश मोटवानी (बहन-बहनोई) एवं समस्त माटा परिवार।
फर्म :- फोन बड्डीज अजमेर, एस.ए. एंटरप्राइजेज दिल्ली, म्यान इंटरनेशनल हॉन्ग कोंग, श्री शिव शक्ति ट्रेडर्स जोधपुर
मो. 8696581149
0 टिप्पणियाँ