अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 859वीं जयंती के अवसर पर आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं की श्रृंखला के अंतर्गत न्यायिक सेवा अधिकारी महिला टीम ने न्यायिक सेवा से जुड़ी संयोगिता क्रिकेट क्लब को एक रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से हरा दिया।
रेलवे अधिकारी क्लब कचहरी रोड के बॉक्स क्रिकेट मैदान की दूधिया रोशनी में खेले गए इस मुकाबले में न्यायिक सेवा अधिकारी महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 86 रन बना लिए।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यायिक सेवा से जुड़ी महिलाओं की संयोगिता क्रिकेट क्लब ने 10 ओवर में 80 रन बनाए और 6 रन से मुकाबला गवा बैठी। पूरे मैच में दशकों से खचाखच भरे मैदान में न्यायिक सेवा महिलाओं ने जमकर अपना खेल प्रदर्शन किया और वहां उपस्थित दशकों को मंत्र मुक्त कर दिया। पूरे मैच के दौरान दर्शकों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए हर शॉट और विकेट पर भरपूर तालियां बजाई।
इससे पूर्व समारोह के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी विनीत लोहिया ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर उन्हें अपने श्रेष्ठ खेल प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके उपरांत दोनों टीमों के कप्तानों के बीच टॉस कराया गया। इस अवसर पर समारोह समिति के संयोजक पूर्व उप महापौर संपत सांखला, सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी, दुर्गा प्रसाद सत्यनारायण भंसाली, रेखा गोयल, सुमन कंवर, रमेश निंबेड़िया, मुकेश खींची एवं अन्य अतिथियों ने भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इस बॉक्स महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक शैलेंद्र सिंह परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विजेता टीम न्यायिक सेवा अधिकारी महिला टीम के खिलाड़ी इस प्रकार रहे- रितु मीणा (कप्तान), रेणु मीणा, बबीता वर्मा, प्रतिभा सिंह, हिमानी जैन, प्रियंका मीणा, योगिता वर्मा एवं सुमन साहू।
प्रतियोगिता की उपजीता टीम रही संयोगिता क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी इस प्रकार रहे-नेहा जैन (कप्तान), निक्की जैन, देयशी जैन, शालु जैन, लवीना, नीरू जैन, संतोष एवं रोनिका जैन।
0 टिप्पणियाँ