Ticker

6/recent/ticker-posts

सिधुपति महाराजा दाहरसेन की 1356वीं जयंती पर चित्र रंग भरो प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

40 विद्यालयोे के विद्यार्थियों ने चित्रों में उभरे विभिन्न रंग

40 विद्यालयोे के विद्यार्थियों ने चित्रों में उभरे विभिन्न रंग

शहरी स्तर पर आरना सिंह व शैवी जैन रही प्रथम

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राष्ट्र रक्षा के लिए समर्पित सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन सिंध के धर्मवीर, दानवीर व युद्धवीर महाराजा थे। सिंधु संस्कृति के विकास में महती भूमिका का निर्वहन करने वाले रक्षक के रूप में उनकी ख्याति जन-जन के मन में रमी हुई थी। 25 अगस्त 669 ईस्वी में जन्में महाराजा दाहरसेन के 1356वीं जयंती के अवसर पर विद्यालय स्तर पर रंग भरो प्रतियोगिता आयोजित की गई।

रंग भरो प्रतियोगिता के संयोजक शिव प्रसाद गौतम ने बताया कि विद्यालयों में दो वर्गाे में कक्षा 6 से 8 (कनिष्ठ वर्ग) तथा कक्षा 9 से 12 (वरिष्ठ वर्ग) में आयोजित की गई। मंगलवार को स्वामी कॉम्पलेक्स पर निर्णायक मंडल के चित्रकार संजय सेठी, निकिता, गरिमा इंदौरा व विष्णु अवतार भार्गव द्वारा विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहेे विद्यार्थियों के चित्रांे को परीक्षण कर शहर स्तर के विजेताओं के नामों की घोषणा की गई। जिसमंे कनिष्ठ वर्ग में सेंट एन्सलम के आरना सिंह, द्वितीय क्वीन मेरी गर्ल्स की ध्वनि नायक, व तृतीय सेंट स्टीफन्स सी.सै.स्कूल के लक्ष अग्रवाल व रा.केन्द्रिय बा.उ.मा. पुरानीमंडी की वर्षा यादव रही व शहर स्तर पर वरिष्ठ वर्ग में प्रथम सेंट एन्सलम की शैवी जैन, द्वितीय मेस्काट स्कूल मानसी लालचंदानी, तृतीय रा.उ.मा.वि. क्रिश्चयनगंज की माया जांगिड व क्वीन मेरी गर्ल्स नसीराबाद की जान्हवी मेघवंशी रही।

विद्यालय स्तर पर विजेता

संत कंवर राम स्कूल कनिष्ठ वर्ग में प्रथम लक्की कौर, द्वितीय कामना गुजराती, तृतीय कशिश, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम ईशिका कानानी, द्वितीय अक्षरा ख्यानी, तृतीय मनमीत सिंह, श्री बालाजी रॉयल पब्लिक स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम आर्यन नामा, द्वितीय कनिष्का गुर्जर, तृतीय रिया मोहनानी वरिष्ठ वर्ग में प्रथम प्रिया राणा, द्वितीय संजना, तृतीय मनीष सिंह रावत, क्वीन मेरी सी.सै. स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम अर्धव पांडे, द्वितीय आयुष चौधरी, तृतीय अरूल वरिष्ठ वर्ग में प्रथम भूपति, द्वितीय दिव्यांशु पांडे, तृतीय आयुष यादव, एच.के.एच. पब्लिक स्कूल में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम नुपुर फलवारी, द्वितीय अंकित, तृतीय आयुष मौर्य, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम डिम्पल देवनानी, द्वितीय प्रांजल चौहान, तृतीय शीतल जांगिड़, क्वीन मेरी स्कूल, नसीराबाद के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम जोया मेघवंशी, द्वितीय हर्षित पूरी, तृतीय कनक शर्मा व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम जान्हवी मेघवंशी, द्वितीय खुशी बाबानी, तृतीय वैष्णवी, सेंट एन्सलम सी.सै. स्कूल कनिष्ठ वर्ग में प्रथम आरना सिंह, द्वितीय गुरमित सिंह, तृतीय गतिक सेन, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम शैवी जैन, द्वितीय मयंक कपूर, तृतीय अभिजीत साहू व ऋषि राज बघेल रहे, गुरूकुल सी.सै. स्कूल कैम्पस 1 के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम हर्षी गौरा, द्वितीय हिमान्शा, तृतीय विश्रृत वरिष्ठ वर्ग में प्रथम शौर्य, द्वितीय पायल, तृतीय दृष्टि रहीं। गुरूकुल सी.सै. स्कूल कैम्पस 2 में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम कार्तिक योगी, द्वितीय सुमेर रावत, तृतीय हेमन्त कुमार व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम युग छानिया, द्वितीय शिवानी रावत, तृतीय रामनिवास रावत रहे। क्वीन मेरी गर्ल्स स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम ध्वनि नायक, द्वितीय खूश्बू चौहान, तृतीय मानवी वर्मा, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम साक्षी चौहान, द्वितीय तारूषी मेहरा, तृतीय राधिका शर्मा रहे। मेस्कॉट द स्कूल में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम तुषार चन्दनानी, द्वितीय सोनाषी बोहरा, तृतीय शालिनी लौंगानी, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम मानसी लालचन्दानी, द्वितीय नव्या परिहार, तृतीय नयना जैसवानी रहीं। ख्याजा मॉडल सी.सै. स्कूल में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम आशिष नोगिया द्वितीय साईमा, तृतीय दिनेश चन्द, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम राबिया परवीन, द्वितीय मुसफिरा खान, तृतीय तैबा परवनी रहे। गुरूनानक सी.सै. स्कूल, वैशाली नगर के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम गोविद, द्वितीय जस्टीन, तृतीय मीनाक्षी व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम पालय खारोल, द्वितीय दिया रावत, तृतीय संगीता रही, राज. उ.मा. वि.सुभाषगंज में प्रथम वर्ग में हर्षिता नागौरा, रोशनी और नेहा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं। वहीं द्वितीय वर्ग में कपिल प्रथम, पंकज द्वितीय और सचिन तृतीय रहे। गुजराती उ.मा.वि. (हिन्दी माध्यम) के वरिष्ठ वर्ग में प्रथम उजेन अली फारूकी, द्वितीय प्रिन्स चौधरी, तृतीय हेमलता रहीं। गुजराती उ.मा.वि. (हिन्दी माध्यम) के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम हिमांश नागर, द्वितीय स्नेहा, तृतीय चित्रांश, द्वितीय वर्ग में प्रथम सीरत कसोदन, द्वितीय कशिश पंवार, तृतीय हनदित बारोठिया, रा. केन्द्रीय बा.उ.मा.वि. पुरानी मंड़ी कनिष्ठ वर्ग में प्रथम वर्षा यादव, द्वितीय जीविका यादव, तृतीय तृप्ति व्यास रिहीं। वरिष्ठ वर्ग में प्रथम कहकशा खान, द्वितीय प्रार्थना तृतीय मन्तशा रही। शिवम् सी.सै. स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम लक्की धोलपुरिया, द्वितीय प्रियांशु शर्मा, तृतीय दिव्यांशी धवन, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम हर्षित, द्वितीय सोया, तृतीय मनीष भोपरिया, रा.उ.मा.वि. मायापुर के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम कनिष्का रावत, द्वितीय रितू रावत, तृतीय रिकूं व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम बिन्दिया, द्वितीय बजरंग रावत, तृतीय शिल्पा रावत, रामेश्वर विद्यापीठ सी.सै. स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम अन्वी शर्मा, द्वितीय संध्या शर्मा, हर्षिता साहू तृतीय, वरिष्ठ वर्ग मंे प्रथम रिया पेसवानी, द्वितीय सलौनी जोशी, तृतीय दिव्या, सेंट स्टीफन्ज सी.सै. स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम राघव चौहान, द्वितीय ऋत्विक गर्ग, तृतीय अदिति जैन व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम रिधविशा पाराशर, द्वितीय दृष्टि चौहान, तृतीय लक्ष्य अग्रवाल, राज. बा.उ.मा.वि. क्रिश्चयनगंज के कनिष्ठ वर्ग मंे प्रथम खुशी मेघवंशी, द्वितीय मुस्कान, तृतीय शिवानी लक्ष्मण, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम पूजा लुहानी, द्वितीय माया जांगिड, तृतीय आफरीन बानो, हरी सुंदर बा.उ.मा.वि. के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम हंसिका, द्वितीय राधिका, तृतीय टिशा व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम डिम्पल, द्वितीय शिवानी, तृतीय तनु, रा.मा. गांधी उ.मा.वि. के वरिष्ठ वर्ग में प्रथम वर्ग प्रतिक सिंह, द्वितीय भावेश डाबरा, तृतीय शिवांग मिश्रा, ऑल सेंट स्कूल में कनिष्ठ वर्ग मेे प्रथम कोमल गिदवानी, भाव्यांश और ईफरा शेख क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। न्यू ऑल सेंट स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम मयंक महावर, द्वितीय हर्षिल परिहार, तृतीय जैन असवानी, रा.उ.मा. कोटड़ा के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम अनुराग, द्वितीय मनीषा मेघवंशी, तृतीय मेघवंशी व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम सुमित पंवार, द्वितीय खुश पंवार, तृतीय प्रिया बैरवा रही।


विजेताओं का होगा 24 अगस्त को मुख्य समारोह में सम्मान

सभी विद्यालयों के विजेताओं को रविवार 24 अगस्त, 2025 को सांय 6 बजे पुष्कर रोड स्थित महाराजा दाहरसेन स्मारक, हरीभाऊ उपाध्याय नगर, अजमेर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रमाण-पत्र ससम्मान प्रदान किये जायेगें व सभी विद्यालयों के परिणामों में से शहर स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्तर पर आने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। सभी कार्यक्रमों में नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, भारतीय सिधंू सभा, पर्यटन विभाग, सिंधुपति महाराजा दाहरसेन विकास एवं समारोह समिति, सिन्धु शोध पीठ म.द.स. विश्वविद्यालय, सिंध इतिहास एवं शोध संस्थान का सहयोग रहता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ