रॉक क्लाइंबिंग एवं रैपलिंग का लिया आनंद
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशन में मंडल प्रशिक्षण केंद्र पुष्कर घाटी पर आयोजित हो रहे पंद्रहवें एडवेंचर शिविर के तीसरे दिन संभागियों ने सावित्री माता मंदिर के दर्शन कर ऎतिहासिक एवं धार्मिक महत्व जाना। साथ ही रॉक क्लाइंबिंग एवं रैपलिंग का लुफ्त उठाया।
अजमेर जिले के सीओ स्काउट नरेंद्र खोरवाल ने बताया कि शिविर के तीसरे दिन संभागियों ने प्रातःकाल विश्व प्रसिद्ध सावित्री माता मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान संभागियों को पहाड़ी पर बने रोप वे के माध्यम से पहाड़ी पर चढ़ाया गया। इस दौरान मंदिर सहित पुष्कर का धार्मिक महत्त्व संभागियों को बताया गया। इसके पश्चात शिविरार्थियों में विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करते हुए गुरुद्वारा, रंगजी के मंदिर के दर्शन करके पुष्कर धार्मिक स्थलों का अवलोकन किया।
द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय स्तर के इंस्ट्रक्टर विक्रम कुमार के नेतृत्व में रॉक क्लाइंबिंग ओर रैपलिंग गतिविधि आयोजित की गई। इसमें संभागियों ने शारीरिक दक्षता के साथ साहसिक गतिविधियों को पूरा किया। इस दौरान शिविर केंद्र पुष्कर घाटी से ट्रैकिंग टीम में धीरज सोनी, मनीष कुमार, दिलखुश, राहुल गोदारा, प्रवीण कुमार हाईक के साथ पुष्कर की पहाड़ियों, वनस्पतियों का आनंद लिया।
शिविर में विनोद मेहरा, कालू राम खटीक, रेणु सेन, राम किशोर सालोदिया अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है।
0 टिप्पणियाँ