Ticker

6/recent/ticker-posts

हरियालो राजस्थान अभियान : जिले में होगा 38 लाख से अधिक पौधों का रोपण

हरियालो राजस्थान अभियान : जिले में होगा 38 लाख से अधिक पौधों का रोपण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
हरियालो राजस्थान के अन्तर्गत जिले में 38.85 लाख पौधों का रोपण करने के लिए जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा बैठक में निर्देश प्रदान किए गए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामप्रकाश ने विभिन्न विभागों को उनके लक्ष्यों से अवगत कराया।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि हरियालो राजस्थान अभियान के अन्तर्गत जिले में अब तक 21 लाख 75 हजार से अधिक पौधे लगाए गए है। इसके अतिरिक्त 17 लाख 10 हजार पौधे भी लगाए जाएंगे। इस प्रकार कुल 38 लाख 85 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इन समस्त पौधों की जिओ टैगिंग पर मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए समस्त विभाग कार्य योजना बनाकर कार्य करेंगे। आगामी 21 अगस्त तक समस्त पौधे लगाने के साथ ही इनकी जिओ टैगिंग भी सुनिश्चित करेंगे। पौधारोपण अभियान में आमजन की सहभागीता भी सुनिश्चित की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ