Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर पुष्कर सिटी बस की बोर्ड बैठक आयोजित

अजमेर पुष्कर सिटी बस की बोर्ड बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजमेर-पुष्कर सिटी बस लिमिटेड की बोर्ड बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की हुई। इसकी अध्यक्षता नगर निगम की महापौर ब्रजलता हाड़ा ने की। बैठक में जिला कलक्टर एवं कार्यकारी निदेशक अजमेर-पुष्कर सिटी बस लिमिटेड लोक बन्धु, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, नगर निगम आयुक्त देशल दान ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे।

बैठक में अजमेर शहर में पीएम ई बस सेवा योजना से प्राप्त होने वाली 100 इलेक्टि्रक बसों के संचालन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इसमें संचालन, मार्ग निर्धारण, आवश्यक अवसंरचना, चार्जिंग स्टेशन, रख-रखाव व्यवस्था तथा विभिन्न विभागों के साथ समन्वय जैसे मुद्दे शामिल थे। इन विषयों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए एक समिति के गठन का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

इस कमेटी की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर करेंगे। इसमें नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, यातायात पुलिस, रोडवेज विभाग के अधिकारी एवं तकनिकी कर्मचारी सदस्य होंगे। गठित समिति परियोजना के क्रियान्वयन, निगरानी और संचालन के सभी पहलुओं पर कार्य करेगी। इससे अजमेर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था अधिक सुदृढ़, आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल बन सकेगी।

ई-बसों में राजस्व संग्रहण का कार्य एपीसीबीएल कंपनी के माध्यम से नगर निगम द्वारा किया जाएगा। इसके लिए संविदा पर बस कंडक्टर्स लिए जाएंगे। ई बस के रूट्स में अजमेर शहर के आस पास के क्षेत्र को भी किया जाएगा। इनमें किशनगढ़, पुष्कर, श्रीनगर, मांगलियावास जैसे क्षेत्र भी शामिल होंगे। ई बस के लिए नौसर घाटी में डिपो बनाया जा रहा है। इसमें चार्जिंग सुविधा भी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ