Ticker

6/recent/ticker-posts

वित्तीय समावेशन शिविरों में कार्य की गति बढ़ाकर करें संतृप्तिकरण - लोक बन्धु

वित्तीय समावेशन शिविरों में कार्य की गति बढ़ाकर करें संतृप्तिकरण - लोक बन्धु

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
वित्तीय समावेशन की योजनाओं में संतृप्तिकरण के लिए आयोजित हो रहे शिविरों में कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में शिविरों की प्रगति की समीक्षा की गई।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने गुरूवार को जिले के प्रमुख बैंकर्स की बैठक में कहा कि वित्तीय समावेशन से संबंधित योजनाओं का संचालन समाज के वंचित वर्ग को मुख्यधारा में लाने के लिए किया जा रहा है। इनसे समस्त पात्र व्यक्तियों को जोेड़ने की कार्यवाही की जानी चाहिए। इसके लिए आगामी 30 सितम्बर तक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इनमें शिविरों में प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत पूर्व में खोले गए खातों की रीकेवाईसी सुनिश्चित करावें। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र के कार्मिकों एवं अधिकारियों का पूर्ण सहयोग उपलब्ध रहेगा।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक शाखा के लिए निर्धारित शिविरों में पूरी तैयारी के साथ विभिन्न योजनाओं में कम से कम 10-10 का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें। शत प्रतिशत संतृप्तिकरण के लिए फोलोअप कैंप भी आयोजित किए जाने चाहिए। शहरी क्षेत्र में शिविर आयोजन के लिए भी अग्रिम तैयारी कर लें।

उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेशन के शिविरों में बैंक प्रतिनिधि के साथ बीसी भी उपस्थित रहकर कार्य पूर्ण करेंगे। ग्राम पंचायत के शिविरों की पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें। शिविर में वित्तीय साक्षरता की गतिविधि भी होनी चाहिए। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं की जानकारी शिविर के दौरान प्रदान कर अधिकतम व्यक्तियों को जोड़ें।

इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक संजय कुमार सिंह सहित समस्त बैंकों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ