अजमेर (अजमेर मुस्कान)। भारतीय रेलवे और अजमेर मंडल खेल संघ (ए डी एस ए) के लिए स्वतंत्रता दिवस 2025 का दिन ऐतिहासिक रहा, जब अजमेर में भारतीय रेलवे की पहली और एकमात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर की राइफल शूटिंग रेंज का शुभारंभ एक भव्य समारोह में राजू भूतड़ा, मंडल रेल प्रबंधक एवं रिंकल भूतड़ा, अध्यक्षा, महिला कल्याण समिति अजमेर मंडल के द्वारा किया गया।
यह अत्याधुनिक सुविधा न केवल रेल कर्मचारियों के लिए बल्कि अजमेर ज़िले और समस्त राजस्थान के उभरते खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन के रूप में कार्य करेगी। इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथियों, रेलवे अधिकारियों, महिला कल्याण संगठन की सदस्यों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अजमेर मंडल खेल संघ (ए डी एस ए) के सचिव एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर (सवमा) श्री प्रदीप कुमार ने अजमेर मंडल की गौरवशाली खेल परंपरा को रेखांकित किया।
यह राइफल शूटिंग रेंज खिलाड़ियों को उच्च स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करेगी, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। साथ ही, यह सुविधा अजमेर मंडल एवं क्षेत्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिताओं एवं अन्य खेल आयोजनों के लिए उपयोग में लाई जाएगी, जिससे अजमेर मंडल की प्रतिष्ठा रेलवे खेल जगत में और अधिक बढ़ेगी।
अजमेर मंडल खेल संघ द्वारा इस ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों, महिला कल्याण संगठन, रेलवे कर्मचारियों और खिलाड़ियों का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।
0 टिप्पणियाँ