अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग के निर्देशानुसार लायन रोहित मेहता क्वेस्ट सप्ताह 26 अगस्त से एक सितम्बर तक पूरे प्रांत में आयोजित किया जाएगा ।
डिस्ट्रिक चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांत के 150 से अधिक क्लब्स विभिन्न स्कूल के साथ चित्रकला, रैलियां, पोस्टर प्रतियोगिता, ब्रोशर वितरण के आयोजन करेंगे । इस दौरान बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने, उनकी प्रतिभा को उबारने, बौद्धिक विकास जैसे कार्य किए जाएंगे । प्रांतीय चेयरमैन लायन रिंकू सहगल ने बताया कि इस सप्ताह में लायंस क्वेस्ट गतिविधियों का आयोजन कर आत्म जागरूकता का कार्य करे । मैं आइने में - चित्रकला प्रतियोगिता, कृतज्ञता दीवार - दूसरों का आभार मानना, सहपाठी सराहना चक्र - एक दूसरे के कार्य की प्रशंसा करना। लायंस क्वेस्ट लायंस इंटरनेशनल की महत्वपूर्ण गतिविधि है । क्वेस्ट टीम के मार्गदर्शन में स्कूलों में जाकर उक्त गतिविधियों का आयोजन कर जागरूक करेंगे ।
0 टिप्पणियाँ