अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के संभाग एक के क्षेत्र प्रथम की क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक पंचशील स्थित अस्तित्व अपार्टमेंट के सभागार में क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
डिस्ट्रिक्ट चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्लब लायंस क्लब अजमेर, शौर्य, सिटी के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग आयोजित की गई । जिसमें अब तक किए गए सेवा कार्यों एवं आने वाले दिवसों में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई । क्षेत्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रांत के निर्धारित कार्य एवं प्रांतीय कार्यक्रमों से अवगत कराया गया एवं अधिक से अधिक सदस्य जोड़ने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर लायन अशोक जैन, लायन टीकमचंद जैन, लायन मनीष शर्मा, लायन अशोक बंसल, लायन रीना श्रीवास्तव, लायन सुनीता शर्मा, लायन प्रिया बंसल लायन भावना अग्रवाल, लायन सुशीला राठौड़ सहित अन्य मौजूद थे ।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
0 टिप्पणियाँ