सम्राट पृथ्वीराज चौहान क्रिकेट महोत्सव
बारिश के बावजूद खिलाड़ियों ने दिखाया खेल कौशल
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सम्राट पृथ्वीराज चौहान क्रिकेट महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को मौसम के बदले मिजाज के बावजूद शहर के युवा क्रिकेटर्स ने अपने गर्म जोशी खेल का प्रदर्शन किया। नॉक आउट आधार पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में आज अधिकाश मुकाबले खेले गए।
अजयमेरु जन कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि देव नारयण बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाना ने कहा की खेल जीवन का अभिन्न अंग है। खेलो से जहां स्वस्थ्य शरीर का निर्माण होता है वही अब खेलो के माध्यम से अपने भावी जीवन की दिशा तह की जा सकती है। उन्होंने कहा की इस तरह के खेल आयोजन युवा पीढ़ी के लिए बेहतर मंच बनते है। इस तरह के आयोजनों से खेल अनुशासन के साथ-साथ आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सद्भावना का माहौल भी विकसित होता है। इससे पूर्व समिति के संरक्षक डॉ. प्रियाशील हाडा ने भडाना का माल्यार्पण कर राजस्थानी परम्परा अनुसार साफा पहनाकर स्वागत किया।
नॉक आउट आधार पर खेले जा रहे विभिन्न मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे
सोफिया कॉलेज मैदान - पहला मुकाबला वार्ड 40 एवं वार्ड 80 के मध्य खेला गया। वार्ड 40 ने टॉस जीत कर पहले क्षत्ररक्षण किया। वार्ड 80 ने निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। इस पारी में विक्रम कुमार ने 60 रन बनाए। इसके जवाब में वार्ड 40 की टीम 5 विकेट पर 113 रन बना कर 22 रनों से हार गई। पलाश ने 40 रन की पारी खेली। वार्ड 80 के विक्रम कुमार को मेन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे मुकाबले में वार्ड 68 के विरुद्ध वार्ड 19 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 111 रन बनाए। तरुण ओलिया ने 50 रनों की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में वार्ड 68 टीम ने मैच की अंतिम गेंद पर चौका लगाकर स्कोर 112 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। आयुष शर्मा ने 55 रनो का योगदान दिया। तीसरा मुकाबला वार्ड 62 व 57 के मध्य के बीच खेला गया जिसमें 62 ने टोस जीतकर बेटिंग का निर्णय लेकर वार्ड 62 ने 47 रन से जीत हासिल की। चौथा मुकाबला वार्ड 66 व 71 के मध्य खेला जाना था जिसमें वार्ड 71 की टीम मैदान में उपस्थित नहीं होने की स्थिति में वार्ड 66 को विजेता घोषित किया गया। इससे पूर्व समरोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र तीर्थाणी व शिक्षाविद् कैलाश कच्छावा जी ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया। उससे पूर्व उन्हें राजस्थानी परम्परा अनुसार साफा पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
जीएलओ मैदान
वार्ड 7 एवं वार्ड 21 के मध्य खेले गए इस मुकाबले में वार्ड 21 से पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 84 रन बनाए इसके जवाब में वार्ड 7 ने दो विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाकर जीत दर्ज की। वही दूसरा मैच वार्ड 22 व 23 के मध्य खेला गया, इस मुकाबले में वार्ड 23 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 97 रन बनाये जिसके जवाब में वार्ड 22 ने 3 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाकर 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।
संस्कृति द स्कूल मैदान
वार्ड 34 एवं वार्ड 35 के मध्य खेले गए इस मुकाबले में वार्ड 34 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 133 रन बनाए इसके जवाब में वार्ड 35 आठ विकेट पर मात्र 118 रन ही बना पाई वार्ड 34 ने 21 रनों की जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश किया। वही दूसरा मुकाबला वार्ड 53 व 41 के मध्य खेला गया जिसमें वार्ड 53 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाये जिसके जवाब में वार्ड 41 अपने निर्धारित ओवरों में 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिससे वार्ड 53 ने 41 को 37 रन से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सतगुरु समूह के निर्देशक राजा थादानी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की इससे पूर्व आयोजन समिति की ओर से श्री थादानी का राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा पहनकर स्वागत किया गया।
लॉरेंस एंड मेयो मैदान
पहला मुकाबला वार्ड 59 में 75 की मध्य खेला गया वार्ड 59 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 136 रन बनाए इसमें राम अवतार चंदेल ने 42 रन बनाए इसके जवाब में वार्ड 75 की टीम पांच विकेट पर 124 रन ही बना पाई धैर्य टप्पन ने 58 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया परंतु अपनी टीम की हार को बचा नहीं पाए। राम अवतार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वार्ड नम्बर 64 व 69 के मध्य मैच खेला गया, जिसमें वार्ड 64 ने 98 रनों से जीत दर्ज की। लक्ष्य का पीछा करते हुए वार्ड 69 की टीम 10 ओवर में 55 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वार्ड 74 व वार्ड 63 के मध्य मैच में वार्ड 63 ने पहले बेटिग करते हुए 10 ओवर में बिना विकेट खोये 153 रनोें का विशाल लक्ष्य वार्ड 74 को दिया, वार्ड 74 की टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर, 86 रन बनाये। इस प्रकार वार्ड 63 की टीम 66 रनों से विजयी रही व वार्ड 63 की ओर से ईश्वर सिंह भाटी ने मात्र 32 गेंदों पर 85 रन बनाये जिसमें उनके द्वारा लगाये गये 9 छक्के 6 चौके शामिल है। मैन ऑफ दी मैच ईश्वर सिंह भाटी रहे। मुख्य अतिथि सुनील दत्त जैन का राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा पहनकर स्वागत किया गया।
आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्य विनीत लोहिया, कंवल प्रकाश किशनानी, सुमन साहू, मुकेश कुमार खींची, दुर्गाप्रसाद शर्मा, मनीष भडाना, अमृत नाहरिया, अशोक सोनी, रामस्वरूप कुंडी, अरूण शर्मा, राहुल सिंघारिया, अरूण शेरावत, निखिल, देवेन्द्र गौड़, चितरंजन, अशोक गुप्ता, घनश्याम सिंह चौहान, शुभम् नाथ योगी, यशोदा सोनी, निक्की जैन, मिनाक्षी असावा, पुरूषोतम तेजवानी, भूपेन्द्र राजावत, जीवराज, जॉन हावर्ड, अमन, एस.के.पांडे, वालेश हावर्ड, देवकरण फुलवारी, शैलेन्द्र सिंह परमार, आलोक गौड़, मुकेश बंजारा, अखिलेश, साहिल सेन, रमेश एच लालवानी, देवदत्त डाबरा, तपन मंडल, श्रीमती हेमलता डाबरा,
28 अक्टूबर मंगलवार को होने वाले मुकाबलें
28 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले मौसम की वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्थगित किये गये है।

0 टिप्पणियाँ