Ticker

6/recent/ticker-posts

लीनेस शकुन्तला विजयवर्गीय प्रांतीय उपाध्यक्ष निर्वाचित

लीनेस शकुन्तला विजयवर्गीय प्रांतीय उपाध्यक्ष निर्वाचित

लीनेस शकुन्तला विजयवर्गीय प्रांतीय उपाध्यक्ष निर्वाचित 

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लीनेस प्रान्त आर एम-1 स्वयं सिद्धा की तृतीय केबिनेट मीटिंग व अवार्ड सेरेमनी जयपुर में मालवीय नगर स्थित होटल हयात में प्रांतीय अध्यक्ष स्वग्रही माओ  की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। केबिनेट मीटिंग में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व नामांकन समिति की चेयरपर्सन ली. अंजना सिंघल व उनकी टीम ली. हेमलता बक्शी, ली. उषा भंडारी व अनुभा जैन ने लीनेस शकुन्तला विजयवर्गीय को वर्ष 2026–27 के लिए प्रांतीय उपाध्यक्ष पद हेतु घोषित किया गया। लीनेस शकुन्तला विजयवर्गीय वर्ष 2027-2028 में प्रांतीय अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सँभालेंगी। 

लीनेस शकुन्तला विजयवर्गीय ने कहा कि वे आगामी 2026 की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ली. सीमा अग्रवाल के साथ मिलकर सेवा कार्यों एवं संगठन विस्तार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी। उन्होंने विशेष रूप से सीईओ ली. अंजना जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन ने सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है । प्रमुख समाज सेविका, प्रखर वक्ता, कर्मठ, कुशल एवं स्वतंत्र विचारधारा की धनी ली. शकुन्तला विजयवर्गीय वर्तमान में लीनेस क्लब ऑफ ब्लू डायमंड की अध्यक्ष हैं । अब तक वे विभिन्न संस्थाओं, संगठनों में अनेक पद दायित्व संभाल चुकी है एवं कई प्रमुख पदों पर आसीन है । 

पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष लीनेस ललिता मेहता, वीणा पारख,  कुसुम सोगानी व महादेवी आर्या एवं प्रांत की सभी लीनेस सदस्याओं ने उन्हें  शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए अच्छे कार्यकाल की कामना की । उनके गृह क्लब ब्लू डायमंड की सभी पदाधिकारी सलाहकार लीनेस सरिता विजयवर्गीय, उपाध्यक्ष शशि गुप्ता, सेक्रेटरी निर्मला विजयवर्गीय एवं कोषाध्यक्ष मीना अग्रवाल व सभी सदस्यों ने बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में बेहतर भविष्य की उम्मीद जताई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ