Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़कों से नीचे हो गए नाले पर लगे फेरो कवर, दरगाह जाने वाले जायरीन गिरकर होते हैं चोटिल : देखें वीडियो

सड़कों से नीचे हो गए नाले पर लगे फेरो कवर, दरगाह जाने वाले जायरीन गिरकर होते हैं चोटिल : देखें वीडियो

सड़कों से नीचे हो गए नाले पर लगे फेरो कवर, दरगाह जाने वाले जायरीन गिरकर होते हैं चोटिल : देखें वीडियो


अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
धानमंडी से देहली गेट तक दरगाह जाने वाले मुख्य मार्ग जिसकी सड़कें तो ऊंची हैं, लेकिन उसके साइड में बने नाले पर लगे फेरो कवर काफी नीचे हैं। कहीं-कहीं फेरो कवर सड़क से आधा फुट तो कहीं एक फुट तक नीचे हैं। इस कारण दरगाह जियारत के लिए आने वाले जायरीन गिरकर चोटिल होते हैं, वहीं जवाबदार अजमेर नगर निगम और सड़क निर्माण एजेंसियां किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही हैं‌। ऐसा नहीं है कि यहां के जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी नहीं है। हर दिन इस मार्ग से अधिकारी और जनप्रतिनिधि गुजरते हैं लेकिन न तो अफसर पहल कर रहे हैं और न ही जनता के नामुइंदे सामने आ रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ