Ticker

6/recent/ticker-posts

भीलवाड़ा : कोरोना महामारी विनाश के लिए शतचण्डी महायज्ञ हुआ

रात्रि नौ बजे स्वास्तिक आकार में नौ दीपक प्रज्ज्वलित किए
भीलवाड़ा( मूलचन्द पेसवानी)। हरीशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा में कोरोना महामारी विनाश के निमित्त हो रहे 21 दिवसीय अनुष्ठान के क्रम में 05 अप्रैल रविवार को शतचण्डी महायज्ञ हुआ। 


ब्राह्मण मण्डली आचार्य सत्यनारायण शर्मा, पं. उदयलाल शर्मा, पं. मदनलाल शास्त्री, पं. प्रदीप शास्त्री, पं. दीपक शास्त्री द्वारा नित्य हवन पूजा गौरी गणेश मण्डल पूजा इत्यादि हो रहे है। महामृत्युजंय जाप, दूर्गा पाठ विधि विधान से संपादित किए जा रहे है। शतचण्डी महायज्ञ में महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, संत मयाराम, संत राजाराम, संत गोविन्द राम ने आहूतियां दी।


महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने कहा कि जब भी कोई आपदा आती है तो धरती और धर्म अपना संतुलन स्वयं बनाते है। अनुष्ठान के दौरान 5 अप्रेल रविवार मदन द्वादशी को प्रथम शतचण्डी महायज्ञ हुआ है। अब दूसरा शतचण्डी महायज्ञ अनुष्ठान सम्पूर्ण होने पर 15 अप्रेल को होगा। आश्रम में रात्रि नौ बजे स्वास्तिक आकार में नौ दीपक सरसों के तेल के, प्रत्येक में पांच-पांच चावल के दाने, एक-एक केसर पत्ती डाल कर प्रज्ज्वलित किए गये। भारतवर्ष के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के बताए अनुसार सभी भारतवासीयों ने सहर्ष स्वीकार किया है एवं यथोचित योगदान भी दिया है, जो सराहनीय है। महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन द्वारा शतचण्डी महायज्ञ के पूर्ण होने पर देवभूमि भारत सहित सम्पूर्ण विश्व से कोरोना महामारी का विनाश होने, अंधेरे से उजाले की ओर अग्रसर होने, सबका दुःख निवृत्त होने सहित धर्मी राजा राज करें प्रजा के सुखी रहने की मंगलकामना की गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ