अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल 3233 के काउन्सिल चेयरमैन लायन डॉ संजीव जैन ने लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज के सदस्य लायन राजेंद्र गांधी एवं लायन आभा गांधी को वर्ष 2024-25 के लिए मल्टीपल अवार्ड देने की घोषणा की । ये अवार्ड प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग एवं पूर्व प्रांतपाल लायन सतीश बंसल ने प्रदान किया । लायंस छवि निर्माण के लिए कार्य करने के लिए डिस्ट्रिक्ट मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी को एवम महिला सशक्तिकरण के लिए लायन आभा गांधी को मल्टीपल अवार्ड प्रदान किया गया । इस अवसर पर प्रांतीय सचिव लायन जे के जैन, संभागीय अध्यक्ष लायन हरीश गर्ग, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन चरणप्रकाश, क्लब अध्यक्ष लायन भागू ईसरानी सहित अन्य उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ