Ticker

6/recent/ticker-posts

शौर्य क्लब ने मनाया लहरिया उत्सव

उत्सव हमारी संस्कृति का प्रतीक - आभा गांधी

शौर्य क्लब ने मनाया लहरिया उत्सव

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
भारत में हर उत्सव किसी न किसी सांस्कृतिक का प्रतीक है । ऋतुनुसार आने वाले त्योहार अपनी अलग ही छाप छोड़ते है । उसी तरह सावन माह में लहरिया उत्सव उमंग एवं उत्साह का माहौल बनाता है । 

उक्त उदगार महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने लायंस क्लब अजमेर शौर्य के लहरिया उत्सव में मुख्य अतिथि के बतौर कहे । क्लब अध्यक्ष लायन रीना श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं ने लहरिया पहन कर इठलाती नजर आई । कैटवॉक किया । सावन के गीतों पर नृत्य किया । सावन की थीम पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । बरसात शब्द पर अंताक्षरी खेली । क्लब सचिव लायन भावना अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष लायन प्रिया बंसल ने हाऊजी खिलाई । विजेताओं को पुरस्कृत किया । 

इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल, लायन राजकुमारी पांडे, लायन ममता विश्नोई, लायन सीमा शर्मा, लायन मधु फतेहपुरिया, लायन कला चौहान, लायन अंशु बंसल, लायन अभिलाषा विश्नोई, लायन जागृति केवलरमानी सहित अन्य सदस्य मौजूद थी । अंत में सभी ने सामूहिक मनमोहक नृत्य किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ