Ticker

6/recent/ticker-posts

युवा इकाई द्वारा किया गया पौधारोपण

युवा इकाई द्वारा किया गया पौधारोपण

आने वाली पीढ़ी को मिले स्वच्छ हवा

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा की युवा इकाई द्वारा भी राष्ट्रीय स्तर पर सामूहिक रूप से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । 

युवा इकाई के राष्ट्रीय सह संयोजक अनुज गांधी ने बताया कि इसी क्रम में अजमेर में मंगलवार को सागरविहार कॉलोनी में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें 10-10 फुट के नीम, गुलमोहर, शीशम आदि के पौधे लगाए गए, साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए । विजयवर्गीय महिला मंडल की राष्ट्रीय सलाहकार आभा गांधी ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा एवं स्वच्छ वातावरण मिले, इसके लिए अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए । जिससे हरियाली होगी, मन प्रफुल्लित रहेगा। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल गांधी, राजेंद्र गांधी, तन्वी, डॉ बीना चौधरी, सुरेन्द्र कुमार, शिल्पा सहित अन्य मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ