Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्राइट इंडिया पब्लिक स्कूल में शूटिंग व क्रिकेट अकादमी प्रारंभ

वैश्विक पर्यावरण को स्वच्छ और बेहतर बनाना जरूरी : सी.ओ. मीणा

समर्पित भाव से जीवन के लक्ष्यों को करें अर्जित : किशनानी

ब्राइट इंडिया पब्लिक स्कूल में शूटिंग व क्रिकेट अकादमी प्रारंभ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमान अधिकारी श्रीराम मीणा ने मंगलवार को यहां वैश्विक पर्यावरण की बिगड़ी संतुलन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि समय रहते इसे स्वच्छ और सुंदर बनाना जरूरी है।

मंगलवार को वरुण सागर रोड स्थित ब्राइट इंडिया पब्लिक स्कूल के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बिगड़ते प्राकृतिक संतुलन को सुधारना जरूरी है उन्होंने इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में राइफल शूटिंग एवं क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ भी किया।

समारोह के अध्यक्ष राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के पूर्व सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी ने विद्यार्थियों का आह्वान किया की जीवन के लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए समर्पित भाव से मेहनत करें। उन्होंने सम्राट पृथ्वीराज चौहान की तीरंदाजी कौशल का उदाहरण देते हुए बताया कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एकाग्रता और अनुशासन जरूरी होता है।

इस अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल तकनीकी अधिकारी विनीत लोहिया ने अपनी उद्बोधन में कहा कि जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए खेल और शिक्षा में संबंध में बनाना जरूरी होता है उन्होंने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यान चंद का उदाहरण देते हुए कहा कि कम सुविधाओं के बावजूद उन्होंने देश को  सर्वाेच्च सम्मान दिलाया।

इससे पूर्व संस्था के अध्यक्ष राजाराम मीणा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा प्राचार्य दिनेश कुमार माथुर ने संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

करणी स्पोर्ट्स शूंटिंग अकादमी की ओर से स्कूल प्रांगण में शहर में एक और अंतरराष्ट्रीय स्तर की रेंज शुरू की है। संस्था के संस्थापक हिम्मत सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें एक साथ आठ शूटर निशान लगा सकते हैं। इस रेंज पर आगामी चार दिनों तक निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें आम शहर वासी भाग ले सकेंगे।

स्कूल की उप्राचार्य दीपिका शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह में स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें अतिथियों एवं संस्था के पदाधिकारी एवं बच्चों ने पेड़ लगाए। कार्यक्रम का संचालन रिया शर्मा ने किया तथा संस्था के सचिव विकास मीणा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ