Ticker

6/recent/ticker-posts

आराध्यदेव झूलेलाल चालीहो आज से

इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर पर धार्मिक आयोजन से भव्य शुभारंभ  

नसरपुर झूलेलाल मन्दिर में आज की गई पूजा अर्चना

आराध्यदेव झूलेलाल चालीहो आज से

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सिन्धु समिति की ओर से इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर, चांद बावड़ी के सहयोग से 24वें आराध्यदेव झूलेलाल चालीहो उत्सव का शुभारंभ बुधवार 16 जुलाई को शाम 5.30 बजे से इचछापूर्ण झूलेलाल मन्दिर पर होगा। आज नसरपुर झूलेलाल मन्दिर, नानक का बेड़ा में अध्यक्ष जयकिशन लख्याणी के साथ जयप्रकाश मंघनाणी ने पूजा अर्चना कर सभी को निमंत्रित किया गया।

मन्दिर अध्यक्ष राम बालवाणी ने बताया कि इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के साथ पूज्य लाल साहब मन्दिर नसरपुर दरबार नानक का बेडा, श्री झूलेलाल मन्दिर वैशाली नगर, पूज्य सिंधी पंचायत सिन्धु भवन पंचशील नगर, श्री झूलेलाल मन्दिर अजयनगर, पूज्य उडेरो लाल मन्दिर आशागंज, श्री झूलेलाल मन्दिर सिन्धुवाडी, श्री झूलेलाल मन्दिर (साओ बहिराणो) केसरगंज एवं पूज्य झूलेलाल मन्दिर जेपी नगर सेक्टर-1 के साथ मिलकर आयोजन  किया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ