Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी समाज : झूलेलाल चालीहा महोत्सव आज से

सिंधी समाज : झूलेलाल चालीहा महोत्सव आज से

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सिंधी समाज के इष्ट देव श्री झूलेलाल की स्मृति में की जाने वाली 40 दिवसीय उपासना व्रत चालीहा महोत्सव का शुभारंभ आज बुधवार से होगा। इस अवसर पर 40 दिनों तक समाज के लोग व्रत तप करेंगे। 

पूज्यलाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया की सूर्य के कर्क राशि में जाने पर यह व्रत हर साल 16 जुलाई से 24 अगस्त तक रखे जाते हैं। पारवानी के अनुसार आज झूलेलाल धाम परिसर में शाम को आरती के बाद विद्वान पंडित आत्माराम शर्मा द्वारा व्रतधारियों को कंगणी बांधकर 40 दिवसीय कठोर व्रत का संकल्प दिलाया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में समाज बंधु झूलेलाल धाम आकर व्रत का संकल्प लेते हैं। 

प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी के अनुसार इस दौरान उपासना करने वाले व्रत धारियों को अत्यंत सादगी के साथ दिनभर में एक समय सात्विक भोजन, फर्श पर सोना, बाल दाड़ी नहीं कटवाना, सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग नहीं करने, तामसी भोजन व वस्तुओं  काम क्रोध से दूरी बना कर झूलेलाल की उपासना करनी होगी ।

लौंगानी ने बताया की चालीहा महोत्सव का समापन वरुण सागर झील पर होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ