Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी भगत व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

सिंधी भगत व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित



अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राजस्थान सिंधी अकादमी जयपुर व सिंधी शिक्षा विकास समिति अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में होटल मेट्रो में सिंधी भगत व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

सिंधी भगत व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष पार्षद रमेश चेलानी ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत दूरदर्शन कलाकार घनश्याम भगत व पार्टी द्वारा सिंधी लोक कला भगत की प्रस्तुति दी गई। 

सिंधी भगत व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

संस्था के अध्यक्ष अशोक मंगलानी ने बताया कि स्वामी सर्वानंद विद्यालय के बच्चों द्वारा सिंधी लोकगीतों पर नृत्य पेश किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एडीएम सिटी सुश्री ज्योति ककवानी ने उद्बोधन दिया। विशिष्टता की समाजसेवी गोविंद खटवानी व गोवर्धन दास मोत्यानी थे।  शिक्षाविद लता ठारवानी व माहेश्वरी गोस्वामी द्वारा इस अवसर पर सिंधी समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित भी किया गया। 

कार्यक्रम में राम खूबचंदानी, आतम प्रकाश उदासी, ललित देवानी,भरत हेमनानी, नानक गजवानी, किशोर विधानी, गिरीश लालवानी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ