Ticker

6/recent/ticker-posts

शाकाहारी भोजन में मांसाहारी नाम हटाएं

शाकाहारी भोजन में मांसाहारी नाम हटाएं

मान्धनियां परिवार ने की पहल

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सुन्दर मंत्री ने चाणक्य रेस्टोरेन्ट के मान्धनियां परिवार से मिलकर अपने शाकाहारी भोजनालय के मीनू से हरा भरा कवाब जैसे मांसाहारी नामों को हटाने का निवेदन किया जिसको मनीष माहेश्वरी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए नवीन मीनू जारी किया । 

गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति की महिला इकाई की जिला अध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि इससे भारतीय पारंपरिक खाद्य पदार्थों एवम व्यंजनों नामों से युवा पीढ़ी, बच्चों एवम युवाओं में भारतीय संस्कृति में आस्था एवं जानकारी बढ़ेगी । इस अवसर पर राधा मान्धनिया ने कहा कि हमें एसे मिलते-जुलते नाम भी हटा देने चाहिए, जिससे विरोधाभास हो । शादी विवाह, पार्टी में होने वाले भोजन में भी ऐसे नामों से परहेज करे । इसके लिए समाज में जागरूकता जरूरी है । समाजसेवी श्याम सुन्दर मंत्री ने राधा मान्धनिया, मनोज परवाल का शाल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया एवं मनीष माहेश्वरी का तिरंगा ध्वज भेंट कर सम्मान किया । राधा मान्धनिया ने श्याम सुन्दर मंत्री और उनके साथ आये नरेन्द्र पहाड़िया एवं गिरधारी सिंह के द्वारा दी गई प्रेरणा की सराहना की एवं भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्य करने पर जोर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ