Ticker

6/recent/ticker-posts

एच.के.एच. विद्यालय का 23वां स्थापना दिवस मनाया

एच.के.एच. विद्यालय का 23वां स्थापना दिवस मनाया

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
एच.के.एच. विद्यालय का 23वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ’रक्तदान शिविर’ का आयोजन किया गया। जे.एल.एन. हॉस्पिटल की कुशल व अनुभवी टीम के निर्देशन में आयोजित रक्तदान शिविर में विद्यालय के शिक्षकगण, परिजन, अभिभावकगण, पूर्व छात्रगण व सहायक कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रक्तदान करते हुए स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। शिविर में रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो के सदस्यों ने भी रक्तदान कर इस जनकल्याणकारी कार्य में अपनी श्रेष्ठ भागीदारी दी। परिणामस्वरूप लगभग 80 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। विद्यालय चैयरमेन मोतीलाल ठाकुर ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद प्रेषित किया।

इस उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम अध्यक्ष अजय कुमार ठाकुर, निदेशिका  किरण ठाकुर, प्राचार्या मधु गोयल, प्रधानाध्यापिका रीना करना एवं श्रीमती ज्योति गोयल ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया। इसी के साथ कक्षा 5-अ की छात्रा अनन्या शर्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

एच.के.एच. विद्यालय का 23वां स्थापना दिवस मनाया

सत्र 2024-25 में बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कक्षा-12 के विद्यार्थियों - दीक्षिता कुमारी, कुसुम सोलंकी, पलक बाकलीवाल, सानिया उदानी, लक्षित प्रजापति, लक्ष्य शर्मा, निखिल देवनानी, मितिशा देवनानी, पवन साधवानी, भाविका वरयानी, लक्ष्य पाराश, पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, तरुण टेलर, प्रिया जाँगिड़, कक्षा-10 की चित्रांक्षी राठौड़, शुभम् सैन, अंशुमान सिंह, अंशु स्वामी और एकता वैष्णव को सम्मानित किया गया।

कक्षा-11 कला की छात्रा शुभी पाटनी ने हिन्दी में और कक्षा-10 अ के छात्र पार्थ पँवार ने अंग्रेजी में विद्यालय की शैक्षणिक और सांस्कृतिक उन्नति पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

विद्यालय निदेशिका किरण ठाकुर ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि चैयरमेन मोतीलाल ठाकुर एवं पूर्व शिक्षा निदेशक आर.एस. शर्मा के दिशा-निर्देश में विद्यालय के सभी सदस्यों के कठिन परिश्रम से विद्यालय उन्नति के शिखर पर पहुंचा है।

कक्षा-3 के विद्यार्थियों ने ’अच्छे बालक हम बनते है एच.के.एच. के आँगन में’ स्कूल गीत प्रस्तुत किया। कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों ने सुंदर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति के द्वारा विद्यालय की सत्र 2003 से 2025 तक की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक उन्नति को प्रस्तुत किया।    

विद्यालय प्राचार्या मधु गोयल ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी भाषा एवं तकनीकी कार्यों में पारंगत बनकर शिक्षा और सह-शैक्षिक गतिविधियों में अधिक अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।

कार्यक्रम का संयोजन सांस्कृतिक प्रभारी ज्योति गोयल ने किया। मंच का संचालन कक्षा-11 विज्ञान की छात्रा चित्रांशी राठौर व छात्र रूद्राक्ष शर्मा द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ