विद्यालय बन्द होने से सामग्री का नहीं हुआ उपयोग, राज्य सरकार जल्द ले निर्णयअजमेर। अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार से मांग की है कि प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में मिड डे मिल मोदी जाने वाली सामग्री का कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है इसलिए इस खाद्य सामग्री को गरीब व जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
देवनानी ने कहा कि इस सम्बंध में राज्य सरकार को शीघ्र निर्णय लेना चाहिए। विद्यालय बन्द पड़े है तथा विद्यार्थी आ नहीं सकते है ऐसे में मिड डे मिल में काम आने वाली खाद्य सामग्री किसी के काम नहीं आ रही है जबकि वर्तमान में मजदूर व गरीब वर्ग को इसकी बहुत आवश्यकता है।
0 टिप्पणियाँ